कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 29 मई 2009

भारत के गांव


भारत के गांव
प्रो सी.बी. श्रीवास्तव विदग्ध

सात्विक संतोषी बड़े भारत के सब गांव
जिनकि निधि बस झोपड़ी औ" बरगद की छांव

बसते आये हैं जहां अनपढ़ दीन किसान
जिनके जीवन प्राण पशु खीेत फसल खलिहान

अपने पर्यावरण से जिनको बेहद प्यार
खेती मजदूरी ही है जीवन आधार

सबके साथी नित जहां जंगल खेत मचान
दादा भैया पड़ोसी गाय बैल भगवान

जन मन में मिलता जहां आपस का सद्भाव
खुला हुआ व्यवहार सब कोई न भेद दुराव

दुख सुख में सहयोग की जहां सबों की रीति
सबकी सबसे निकटता सबकी सबसे प्रीति

आ पहुंचे यदि द्वार पै कोई कभी अनजान
होता आदर ातिथि का जैसे हो भगवान

हवा सघन अमराई की देती मधुर मिठास
अपनेपन का जगाती हर मन में विश्वास

मोटी रोटी भी जहां दे चटनी के साथ
सबको ममता बांटता हर गृहणी का हाथ

शहरों से विपरीत है गावो का परिवेश
जग से बिलकुल अलग सा अपना भारत देश

मधुर प्रीति रस से सनी बहती यहां बयार
खिल जाते मन के कमल पा एसा व्यवहार

1 टिप्पणी:

अवनीश एस तिवारी ने कहा…

एक सुन्दर और संतुलित रचना |
गावों की याद दिला दी |


अवनीश तिवारी