कुल पेज दृश्य

computer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
computer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 29 अक्टूबर 2011

कुण्डलियाँ: -- संजीव 'सलिल'


कुण्डलियाँ:                                       

संजीव 'सलिल'
*
भारत के गुण गाइए, मतभेदों को भूल.

फूलों सम मुस्काइये, तज भेदों के शूल..

तज भेदों के, शूल अनवरत, रहें सृजनरत.

मिलें अंगुलिका, बनें मुष्टिका, दुश्मन गारत..

तरसें लेनें. जन्म देवता, विमल विनयरत.

'सलिल' पखारे, पग नित पूजे, माता भारत..

*

कंप्यूटर कलिकाल का, यंत्र बहुत मतिमान.

हुए पराजित पलों में, कोटि-कोटि विद्वान..

कोटि-कोटि विद्वान, कहें- मानव किंचित डर.

तुझे बना ले, दास अगर हो, हावी तुझ पर..

जीव श्रेष्ठ, निर्जीव हेय, सच है यह अंतर.

'सलिल' न मानव से बेहतर कोई कंप्यूटर..

*

सुंदरियाँ घातक; सलिल' पल में लें दिल जीत.

घायल करें कटाक्ष से, जब बनतीं मन-मीत.

जब बनतीं मन-मीत, मिटे अंतर से अंतर.

बिछुड़ें तो अवढरदानी भी हों प्रलयंकर.

असुर-ससुर तज सुर पर ही रीझें किन्नरियाँ.

नीर-क्षीर बन, जीवन पूर्ण करें सुंदरियाँ..

*


मंगलवार, 19 अप्रैल 2011

षटपदियाँ : संजीव 'सलिल'

षटपदियाँ :
संजीव 'सलिल'
*
इनके छंद विधान में अंतर को देखें. प्रथम अमृत ध्वनि है, शेष कुण्डलिनी
भारत के गुण गाइए, मतभेदों को भूल.
*
फूलों सम मुस्काइये, तज भेदों के शूल..
तज भेदों के, शूल अनवरत, रहें सृजनरत.
मिलें अंगुलिका, बनें मुष्टिका, दुश्मन गारत..
तरसें लेनें. जन्म देवता, विमल विनयरत.
'सलिल' पखारे, पग नित पूजे, माता भारत..
*
कंप्यूटर कलिकाल का, यंत्र बहुत मतिमान.
हुए पराजित पलों में, कोटि-कोटि विद्वान..
कोटि-कोटि विद्वान, कहें- मानव किंचित डर.
तुझे बना ले, दास अगर हो, हावी तुझ पर..
जीव श्रेष्ठ, निर्जीव हेय, सच है यह अंतर.
'सलिल' न मानव से बेहतर कोई कंप्यूटर..  
*
सुंदरियाँ घातक; सलिल' पल में लें दिल जीत.
घायल करें कटाक्ष से, जब बनतीं मन-मीत.
जब बनतीं मन-मीत, मिटे अंतर से अंतर.
बिछुड़ें तो अवढरदानी  भी हों प्रलयंकर.
असुर-ससुर तज सुर पर ही रीझें किन्नरियाँ.
नीर-क्षीर बन, जीवन पूर्ण करें सुंदरियाँ..
*

सोमवार, 31 जनवरी 2011

कंप्यूटर के बारे में छोटी-छोटी बातें- --रश्मि आशीष

प्रौद्योगिकी- कंप्यूटर के बारे में  छोटी-छोटी बातें----------------------------            -----
1
कंप्यूटर की कक्षा
--रश्मि आशीष

  • वेब होस्टिंग- 
    यह विश्वजाल पर प्रदान की जाने वाली एक ऐसी सेवा है जिसका प्रयोग करके कोई व्यक्ति अथवा संस्था अपने जालस्थल को लोगों तक पहुँचा सकता है। इसके द्वारा उनका जालस्थल विश्वजाल पर उपलब्ध हो जाता है और कोई भी उस तक पहुँच कर उसे देख सकता है।

  • प्लगिन(Plugin)-
    किसी भी अनुप्रयोग (application) विशेषतः ब्राउज़र में लग जाने वाला एक अंश जो उस अनुप्रयोग की क्षमताओं को बढ़ा सकता है। उदाहरणतः ब्राउज़र के लिए फ़लैश प्लेएर(Flash player) एवं एक्रोबैट रीडर (Acrobat reader) प्लगिन के उदाहरण है।

  • कुकी(Cookie)-
    कुकी किसी जालघर द्वारा आपके ब्राउज़र में रखी गयी छोटी सी जानकारी अथवा सूचना को कहते हैं। जो जालघर आपके ब्राउज़र पर कुकी रखता है केवल वही जालघर उस कुकी को वापस देख सकता है।

  • टॉप लेवल डोमेन-
    किसी जालस्थल (वेबसाइट) के नाम का वह अंतिम भाग है, जो किसी नामांकन संस्था (डोमेन रजिस्ट्रार) के अधिकार में होता है और जिसके अन्तर्गत वह जालघर नामांकित होता है। उदाहरण के लिए www.abhivyakti-hindi.org में .org टॉप लेवल डोमेन है। और www.ignou.ac.in में .ac.in टॉप लेवल डोमेन है।

  • ब्राउजर-
    एक ऐसा अनुप्रयोग जिसके द्वारा विश्वजाल (इंटरनेट) पर उपलब्ध जालस्थलों को देखा तथा उनपर काम किया जाता है। कुछ प्रचलित ब्राउज़र हैं - इंटरनेट एक्सप्लोरर, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स, गूगल क्रोम एवं ऐप्पल सफ़ारी।
     
        साभार: अभिव्यक्ति.

मंगलवार, 28 सितंबर 2010

कंप्यूटर शोर्ट कट्स: प्रीतम तिवारी 'प्रीत'

उपयोगी लेख:

कंप्यूटर शोर्ट कट्स:  

प्रीतम तिवारी 'प्रीत' 
 *
आप लोग भी इसमें योगदान करे..जिससे मैं और सभी लावान्वित हो सके....

ctrl+Z-- word या excel में लिखी हुई चीज अगर गलती से डिलीट हो गयी हो तो वापस आ जाती है...
ctrl+X-- word या excel या कहीं भी खुद की लिखी हुई चीज कट या हटाने के लिए...
ctrl+C-- कहीं भी लिखी हुई किसी चीज को कॉपी करने के लिए...
ctrl+V-- कहीं से भी कॉपी की चीज को पेस्ट करने के लिए...
ctrl+B-- कहीं भी लिखी हुई चीज को बोल्ड(मोटा) करने के लिए(BROWSER में लिखी किसी चीज में ऐसा नहीं होता है)
ctrl+A-- सभी लिखी हुई चीज को सेलेक्ट करने के लिए...
ctrl+S-- लिखी हुई चीज को save करने के लिए...
ctrl+U-- लिखी हुई चीज को underline करने के लिए..
ctrl+I-- लिखी हुई चीज को थोडा तिरछा करने के लिए...
ctrl+T-- browser में नयी TAB खोलने के लिए...
alt+F4-- कोई भी प्रोग्राम बंद करने के लिए तथा कंप्यूटर को shut down करने के लिए..
F1 -- हेल्प के लिए..
F11 -- browser या किसी भी window को fullscreen करने के लिए...
alt +TAB -- किसी भी प्रोग्राम को maximise करने ले लिए..
alt +space +N -- किसी भी window को minimise करने के लिए...
esc -- किसी भी प्रोग्राम से बहार निकलने के लिए...
ctrl +alt +del -- tab manager खोलने के लिए...
window key +R -- run window खोलने के लिए..
window key +L -- desktop lock करने के लिए..
prnt scrn -- स्क्रीन shot लेने के लिए...

for VLC media player

F -- fullscreen करने के लिए..
N -- next करने के लिए..
P -- previous गाना या विडियो देखने के लिए..
S -- stop करने के लिए..
space -- pause या play करने के लिए...
                                                                                                                                       (आभार: OBO)
                                                              ************************