कुल पेज दृश्य

cancer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
cancer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 15 दिसंबर 2014

navgeet:

नवगीत :
कैंसर!
मत प्रीत पालो
.
अभी तो हमने बिताया
साल भर था साथ
सच कहूँ पूरी तरह 
छूटा ही नहीं है हाथ 
कर रहा सत्कार
अब भी यथोचित मैं 
और तुम बैताल से फिर
आ लदे हो काँध
अरे भाई! पिंड तो छोड़ो
चदरिया निज सम्हालो
.
मत बनो आतंक के
पर्याय प्यारे!
बनो तो
आतंकियों के जाओ द्वारे
कांत श्री की
छीन पाओगे नहीं तुम
जयी औषधि-हौसला
ले पुनः हों हम
रखे धन काला जो
जा उनको सम्हालो
.
शारदासुत
पराजित होता नहीं है
कलमधारी
धैर्य निज खोता नहीं है
करो दो-दो हाथ तो यह
जान लो तुम
पराजय निश्चित तुम्हारी
मान लो तुम
भाग जाओ लाज अब भी
निज बचालो
.


गुरुवार, 24 जनवरी 2013

शुभ कामना मनीषा कोइराला



Vande Mataram.

प्रसिद्ध  फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला को कैंसर के समाचार ने सभी कलाप्रेमियों को चिंतित किया है। दिव्यनर्मदा परिवार की और से उन्हें शुभ कामना प्रेषित की गई है।

Dear Mnisha ji!

May Lord Pashupatinath bless you with fast and full recovery. Don't loose heart... ultimately you will win.
I pray almighty for you.

हार न सकती मनीषा, पशुपति दें आशीष.
अपराजेय जिजीविषा, सदा साथ हों ईश..
सदा साथ हों ईश, कैंसर बाजी हारे.
आया है युवराज जीत, फिर ध्वज फहरा रे.
दुआ 'सलिल' की हिम्मत किंचित हार न सकती.
भारत माता साथ मनीष हार न सकती..

Sanjiv verma 'Salil'
salil.sanjiv@gmail.com
http://divyanarmada.blogspot.com
94251 83244 / 0761 2411131