कुल पेज दृश्य

सच्चा मित्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सच्चा मित्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 जुलाई 2012

सच्चा मित्र:real friend --सलिल

सच्चा मित्र: सलिल 


उन्नति करते आप, जानते मित्र तुरत ही आप कौन-क्या?
अवनति में यह आप जानते, कौन मित्र पाया है सच्चा??
भले समय में साथ कई दें, उन्हें न अपना मित्र मानिये.
बुरे समय में साथ रहें जो, उनको सच्चा मित्र जानिए..
समय और संसाधन अपने देकर मित्र बढ़ाते आगे.
मदद हेतु वे आते आगे, तभी नया जब पीठ दिखाते..



*****
real friend 

 


 *