कुल पेज दृश्य

janak muktak लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
janak muktak लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

जनक मुक्तक

जनक मुक्तक
मिल त्यौहार मनाइए 
गीत ख़ुशी के गाइए 
साफ़-सफाई सब जगह 
पहले आप कराइए 
*
प्रिया रात के माथ पर,
बेंदा जैसा चाँद धर.
कालदेवता झूमता-
थाम बाँह में चूमता।
*
गये मुकदमा लगाने
ऋद्धि-सिद्धि हरि कोर्ट में
माँगी फीस वकील ने
अकल आ गयी ठिकाने
*
नयन न नम कर नतमुखे!
देख न मुझको गिलाकर
जो मन चाहे, दिलाऊं-
समझा कटनी जेब है.
*
हुआ सम्मिलन दियों का
पर न हो सका दिलों का
तेल न निकला तिलों का
धुंआ धुंआ दिलजलों का
*
RAIPUR
DEEPAWALI 2014

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014

janak muktak

जनक मुक्तक 

मिल त्यौहार मनाइ 
गीत ख़ुशी के गाइ 
साफ़-सफाई सब जगह 
पहले आप कराइए 
*
प्रिया रात के माथ पर,
बेंदा जैसा चाँद धर.  
कालदेवता झूमता-
थाम बाँह में चूमता। 
*
गये मुकदमा लगाने
ऋद्धि-सिद्धि हरि कोर्ट में  
माँगी फीस वकील ने  
अकल आ गयी ठिकाने 
*
नयन न नम कर नतमुखे!
देख न मुझको गिलाकर 
जो मन चाहे, दिलाऊं-
समझा कटनी जेब है.
*
हुआ सम्मिलन दियों का 
पर न हो सका दिलों का 
तेल न निकला तिलों का
धुंआ धुंआ दिलजलों का