मुक्तिका:
अपने चेहरे
संजीव 'सलिल'
*
जिन चेहरों में अपने चेहरे.
उनको देते देखा पहरे.
कृत्रिम गूँगे, अंधे, लंगड़े -
'सलिल' कभी थे नकली बहरे.
हमने जब ऊँचाई नापी,
देख रहे वे कितने गहरे.
कलकल बहती लहरों से वे
पूछें तट पर कितना ठहरे.
दिखे चमकता जब भी सूरज
कहें न तुम सँग बादल घहरे.
दिल चट्टान 'सलिल' का देखा-
कहा: न तुम अब तक क्यों लहरे?
*****
Acharya Sanjiv verma 'Salil'
http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in
अपने चेहरे
संजीव 'सलिल'
*
जिन चेहरों में अपने चेहरे.
उनको देते देखा पहरे.
कृत्रिम गूँगे, अंधे, लंगड़े -
'सलिल' कभी थे नकली बहरे.
हमने जब ऊँचाई नापी,
देख रहे वे कितने गहरे.
कलकल बहती लहरों से वे
पूछें तट पर कितना ठहरे.
दिखे चमकता जब भी सूरज
कहें न तुम सँग बादल घहरे.
दिल चट्टान 'सलिल' का देखा-
कहा: न तुम अब तक क्यों लहरे?
*****
Acharya Sanjiv verma 'Salil'
http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in