कुल पेज दृश्य

apni baat लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
apni baat लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 18 जून 2014

apni baat : sanjiv

अपनी बात
संजीव
*
मान गनीमत समय पड़ा तो
कहें गधे को अपना बाप
सहा न जाये बिना काम जब
कहें बाप को लोग गधा.
*
समंदर में कूदो या आकाश छू लो
जो भी करो पूरे दिल से करो तुम
मुसीबत को  डरना है तुमसे डरेगी
सिवा खुद के औरों से कभी न डरो तुम