कुल पेज दृश्य

हौसला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हौसला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 19 मई 2009

काव्य-किरण: आशा वर्मा

गीत:

चलो तिरंगा ध्वज फहराएँ

सैनिक ऐसे शस्त्र चलाओ
रिपु-दल में भगदड़ मच जाए।

जांबाजों का शौर्य देखकर
दुश्मन की घिग्घी बँध जाए।

हों बुलंद हौसले तुम्हारे
जान हथेली पर रखना तुम।

देख तुम्हारा प्रबल पराक्रम
स्वयं काल तुमसे घबराए।


पृथ्वीराज, प्रताप, शिवाजी
विक्रम दुर्गा लक्ष्मी तात्या-


बिस्मिल, भगत, आजाद, बोस,
सेखों, त्यागी सी बनें कथाएँ।


शंकर प्रलयंकर बन टूटो
ध्वस्त शत्रु के करो इरादे।


सरहद पर कुरुक्षेत्र समर हो
मिटें विभाजन की रेखाएँ।


सर पर कफन बाँधकर मचलो,
लिखो शौर्य की नव गाथाएँ।


मिटा पाक नापाक समूचा
चलो तिरंगा ध्वज फहराएँ।

***********************

सोमवार, 4 मई 2009

नज़्म: संजीव 'सलिल'

हथेली
सामने रखकर
खुदा से फकत
यह कहना
सलामत
हाथ हों तो
सारी दुनिया
जीत लूँगा मैं
पसीना जब
बहे तेरा
हथेली पर
गिरा बूँदें
लगा पलकों से
तू लेना
दिखेगा अक्स
मेरा ही
नया वह
हौसला देगा
****************

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2009

ग़ज़ल मनु बेतखल्लुस, दिल्ली

ग़ज़ल

मनु बेतखल्लुस, दिल्ली

जिसने थामा अम्बर को वो तुझे सहारा भी देगा,

जिसने नज़र अता की है, वो कोई नज़ारा भी देगा

छोड़ न यूँ उम्मीद का दामन, ऐसे भी मायूस न हो,

अभी छुपा है बेशक, पर वो कभी इशारा भी देगा

छोड़ अभी साहिल के सपने, मौजों से टकराता चल

यहीं हौसला नैया का, इक रोज किनारा भी देगा

दूर उफ़क से नज़र हटा मत, रात भले ये गहरी है

अंधियारों के बाद, वो तुझको सुबह का तारा भी देगा

देखे फ़कत सराब, मगर यूँ मूँद न तरसी आँखों को

प्यास का ये जज़्बा सहरा में, जल की धारा भी देगा

लाख मिटाए वक्त, तू अपनी कोशिश को जिंदा रखना,

हार का ये अपमान ही इक दिन, जीत का नारा भी देगा

साकी की नज़रें ही पीने वालों की तकदीरें हैं

करता है जो जाम फ़ना, वो जाम सहारा भी देगा

**********************