कुल पेज दृश्य

रैप सांग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रैप सांग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 24 नवंबर 2021

रैप सांग

रैप सांग  :
*
अड़े खड़े हो
न राह रोको
यहाँ न झाँको
वहाँ न ताको
न उसको घूरो
न इसको देखो
परे हटो भी
न व्यर्थ टोको
इसे बुलाओ
उसे बताओ
न राज अपना
कभी बताओ
न फ़िक्र पालो
न भाड़ झोंको
फिसल पड़े हो 
अड़े खड़े हो
*
न भीत भागो 
न भीख माँगो 
न व्यर्थ उलझो 
तुरत ही सुलझो 
न भाड़ झोंको 
न व्यर्थ टोंको  
रही न नानी
कहो कहानी 
एक था राजा 
एक थी रानी 
न राज बदला 
न ताज बदला 
न पेट पलता 
न काम चलता
अटक पड़े हो 
अड़े खड़े हो
*
न झूठ बोलो 
न सत्य तोलो 
व्यथा भुलाओ 
गले लगाओ 
न रोना रोना 
न धैर्य खोना 
बहा पसीना 
फुला ले सीना 
है तू कंकर 
तुझी में कंकर 
खड़ा जमीं पे 
नज़र गगन पे  
न फूल खिलना 
न धूल मिलना
उखड गड़े हो 
अड़े खड़े हो
***
गीत:
दादी को ही नहीं
गाय को भी भाती हो धूप
तुम बिन नहीं सवेरा होता
गली उनींदी ही रहती है
सूरज फसल नेह की बोता
ठंडी मन ही मन दहती है
ओसारे पर बैठी
अम्मा फटक रहीं है सूप
हित-अनहित के बीच खड़ी
बँटवारे की दीवार
शाख प्यार की हरिया-झाँके
दीवारों के पार
भौजी चलीं मटकती, तसला
लेकर दृश्य अनूप
तेल मला दादी के, बैठी
देखूँ किसकी राह?
कहाँ छबीला जिसने पाली
मन में मेरी चाह
पहना गया मुँदरिया बनकर
प्रेमनगर का भूप
***

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

रैप सांग, कोरोना कर्फ्यू

कर्फ्यू वंदना
(रैप सौंग)
*
घर में घर कर
बाहर मत जा
बीबी जो दे
खुश होकर खा
ठेला-नुक्कड़
बिसरा भुख्खड़
बेमतलब की
बोल न बातें
हाँ में हाँ कर
पा सौगातें
ताँक-झाँक तज
भुला पड़ोसन
बीबी के संग
कर योगासन
चौबिस घंटे
तुझ पर भारी
काम न आए
प्यारे यारी
बन जा पप्पू
आग्याकारी
तभी बेअसर
हो बीमारी
बिसरा झप्पी
माँग न पप्पी
चूड़ी कंगन
करें न खनखन
कहे लिपिस्टिक
माँजो बर्तन
झाड़ू मारो
जरा ठीक से
पौंछा करना
बिना पीक के
कपड़े धोना
पर मत रोना
बाई न आई
तुम हो भाई
तुरुप के इक्के
बनकर छक्के
फल चाहे बिन
करो काम गिन
बीबी चालीसा
हँस पढ़ना
अपनी किस्मत
खुद ही गढ़ना
जब तक कहें न
किस मत करना
मिस को मिस कर
मन मत मरना
जान बचाना
जान बुलाना
मिल लड़ जाएँ
नैन झुकाना
कर फ्यू लेकिन
कई वार हैं
कर्फ्यू में
झुक रहो, सार है
बीबी बाबा बेबी की जय
बोल रहो घुस घर में निर्भय।।
***
संजीव
२२-३-२०२०
९४२५१८३२४४
आज सारा देश मेरा लॉक में है 
देख कोरोना बिचारा शॉक में है। 

गुरुवार, 4 जून 2020

रैप सांग

रैप सांग 
*
सुनो प्रणेता!
बनो विजेता।
कहो कहानी,
नित्य सुहानी।
तजो बहाना,

वचन निभाना।
सजन सजा ना!
साज बजा ना!
लगा डिठौना,
नाचे छौना
चाँद चाँदनी,
पूत पावनी।
है अखंड जग,
आठ दिशा मग
पग-पग चलना,
मंज़िल वरना।
४-६-२०१४