कुल पेज दृश्य

chitra alankar dhvaj लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
chitra alankar dhvaj लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 24 मार्च 2018

चित्र अलंकार: "ध्वज"

अभिनव प्रयास:
चित्र अलंकार "ध्वज" 

-
मन 
कहता
जो, बात सुनो.
आगे बढ़ो, बढ़ो आगे.
जाग, उठो, पग धरो धरा पर
गिर-उठ, सँभल न रुक-चुक-थक
हिकमत कर, कुछ कदम नवल रख
पग-पग चल, कर में रख कर
भाग - दौडो, कूदो - फाँदो,
हर बाधा को पार करो.
हर मौसम में
खिल
फूलों
सम,
धरा
हरी
कर,
हरे
रहो.
खुद
मत
लड़ो,
बढ़ो
आगे
आगे बढ़ो, बढ़ो आगे.
कर प्रयास तो मिले सफलता
मिले न तो फिर, कुछ साहस कर.
अपने नहीं सभी के हित में मंजिल पा
नव मंजिल वर, जीत न रुको, चलो आगे.
आगे बढ़ो, न थक रुक चुक, आगे बढ़ो, बढ़ो आगे.
***
२४.३.२०१८
प्रेषक:
संजीव वर्मा 'सलिल'
विश्ववाणी हिंदी संस्थान'
४०१ विजय अपार्टमेंट, नेपियर टाउन, जबलपुर ४८२००१
चलभाष: ७९९९५५९६१८, ईमेल: salil.sanjiv@gmail.com