कुल पेज दृश्य

दालचीनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दालचीनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 22 नवंबर 2020

स्वास्थ्य, आयुर्वेद दालचीनी और दोहा

स्वास्थ्य, आयुर्वेद
दालचीनी और दोहा
आचार्य सलिल   
*
शहद दालचीनी मिला, सम मात्रा में साथ
खाएँ; कोलेस्ट्रॉल घट, होने दे न अनाथ
*
चूर्ण दालचीनी मिला, लगा मलाई संग 
धब्बे-दाग मिटाइए, दमके चहरा-रंग 
*
तेल दालचीनी लगा, दाँत-दर्द में आप 
राहत जल्दी पाइए, मिठे शूल का शाप 
*
चूर्ण दालचीनी सके, मिटा वायु का रोग 
पिएँ कुनकुने जल सहित, चू नहीं सुयोग 
*
२२-११-२०२० 

रविवार, 17 मई 2009

आरोग्य-आशा: अतिसार, -स्व. शान्ति देवी



इस स्तम्भ के अंतर्गत पारंपरिक चिकित्सा-विधि के प्रचलित दिए जा रहे हैं। हमारे बुजुर्ग इन का प्रयोग कर रोगों से निजात पाते रहे हैं।
आपको ऐसे नुस्खे ज्ञात हों तो भेजें।


इनका प्रयोग आप अपने विवेक से करें, परिणाम के प्रति भी आप ही जिम्मेदार होंगे, लेखक या संपादक नहीं।


रोग: अतिसार, दस्त



इन्द्र जौ का चूर्ण या दाल चीनी का चूर्ण खाने से अतिसार दूर होता है।




इन्द्र जौ या दाल चीनी, का बना लें चूर्ण।

खाएं तो अतिसार से रहत मिले सम्पूर्ण॥


************************************