कुल पेज दृश्य

geet/navgeet/samyik hindi kavita लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
geet/navgeet/samyik hindi kavita लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 6 जुलाई 2011

एक गीत: हार चढ़ाने आये... संजीव 'सलिल;

एक गीत:
हार चढ़ाने आये...
संजीव 'सलिल;
*
हार चढ़ाने आये दर पर, बोझिल दिल ले हार कर.
सजल नयन ले देख रहे सब, हमें टँगा दीवार पर...

कर्म-अकर्म किये अगणित मिल, साथ कभी रह दूर भी.
आँखें रहते सत्य न देखा, देख लजाते सूर भी.
निर्दय-सदय काल का बंधन, उठा-गिरा था रहा सिखा-
ले तम का आधार जला करता, दीपक ले नूर भी..
किया अस्वीकारों ने भी, स्वीकार नयन जल ढार कर...

नायक, खलनायक, निर्देशक, दर्शक, आलोचक बनकर.
रहे बजाते ताली झुककर, 'सलिल' कभी अकड़े तनकर.
योग-भोग साकार हमीं में, एक साथ हो जाते थे-
पहनी, फाड़ी, बेची चादर, ज्यों की त्यों आये धरकर..
खिझा, रुला, चुप करा, मनाया, नित जग ने मनुहार कर...

संबंधों के अनुबंधों ने, प्रतिबंधों से बाध्य किया.
साधन कभी बनाया हँसकर, कभी रुलाकर साध्य किया.
जग ने समझा ठगा, सोचते हम थे हमसे ठगा गया-
रहे पूजते जिसे उसी ने, अब हमको आराध्य किया.
सोग जताने आयी तृष्णा फिर सोलह सिंगार कर...

*****************************************
Acharya Sanjiv Salil

http://divyanarmada.blogspot.com

शनिवार, 15 जनवरी 2011

नवगीत: सड़क पर संजीव 'सलिल'

नवगीत:

सड़क पर

संजीव 'सलिल'
*
आँज रही है उतर सड़क पर
नयन में कजरा साँझ...
*
नीलगगन के राजमार्ग पर
बगुले दौड़े तेज.
तारे फैलाते प्रकाश तब
चाँद सजाता सेज.
भोज चाँदनी के संग करता
बना मेघ को मेज.
सौतन ऊषा रूठ गुलाबी
पी रजनी संग पेज.
निठुर न रीझा-
चौथ-तीज के सारे व्रत भये बाँझ...
*
निष्ठा हुई न हरजाई, है
खबर सनसनीखेज.
संग दीनता के सहबाला
दर्द दिया है भेज.
विधना बाबुल चुप, क्या बोलें?
किस्मत रही सहेज.
पिया पिया ने प्रीत चषक
तन-मन रंग दे रंगरेज.
आस सारिका गीत गये
शुक झूम बजाये झाँझ...
*
साँस पतंगों को थामे
आसें हंगामाखेज.
प्यास-त्रास की रास
हुलासों को परिहास- दहेज़.
सत को शिव-सुंदर से जाने
क्यों है आज गुरेज?
मस्ती, मौज, मजा सब चाहें
श्रम से है परहेज.
बिना काँच लुगदी के मंझा
कौन रहा है माँझ?...
*