कुल पेज दृश्य

hindi kavyanuvaad. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
hindi kavyanuvaad. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 2 मार्च 2011

द्वादश ज्योतिर्लिंग / बारह ज्योतिर्लिंग हिंदी अनुवाद: संजीव 'सलिल'

द्वादश ज्योतिर्लिंग / बारह ज्योतिर्लिंग

 हिंदी अनुवाद: संजीव 'सलिल'
*
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम.
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारममलेश्वरं.१.

सोमनाथ सौराष्ट्र में, मलिकार्जुन श्रीशैल.
ममलेश्वर ओंकार में, महाकाल उज्जैन.१.

परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमशंकरं.
सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने.२.

भीमशंकर डाकिन्या, परलय वैद्येश.
नागेश्वर दारुकावन, सेतुबंध रामेश.२.


वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यंबकं गौतमीतटे.
हिमालय तु केदारं घुश्मेशं तु शिवालये.३.

तीर गौतमी त्र्यम्बक, काशी में विश्वेश.
केदारेश्वर हिमालय, शिव-आले घुश्मेश.३.

एतानि ज्योतिर्लिन्गानी सायं-प्रातः पठेन्नरः.
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति.४.

बारह ज्योतिर्लिंग का पाठ सवेरे-शाम.
'सलिल' पाप शत जन्म के मिटा, देत शिव-धाम.४.

*************************************