मात्र एक रुपये में स्वच्छ करें अपनी किडनी
विजय कौशल
* |
बरसों हो गये हमारी किडनियाँ लगातार बिना थके, बिना रुके, हमारे खून से नमक, विषैले और अवांछित तत्व निकल कर उसे शुद्ध करती आ रही हैं. समय के साथ एकत्रित होते रहने वाला लवण बहुत सरलता से निकाला जा सकता है.
एक गुच्छा धनिया (पार्सले / मल्ली लीव्स / कोथिम्बिर) की पत्तियों को अच्छी तरह धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.इसे पानी में १० मिनिट उबालकर ठंडा होने दें. अब इसे छानकर एक शीशी में भरकर फ्रिज में ठंडा होने दें.
हर दिन सवेरे एक गिलास पियें. आप देखेंगे कि शरीर में एकत्रित लवण तथा अन्य घातक तत्व मूत्र के साथ बाहर निकल जायेगा तथा आप खुद को तरोताजा अनुभव करेंगे.
*****************************