कुल पेज दृश्य

मो. मोइनुद्दीन 'अतहर' लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मो. मोइनुद्दीन 'अतहर' लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 अप्रैल 2009

लघुकथा : असली तीर्थ -मो. मोइनुद्दीन 'अतहर'

क्यों भैया! क्या तीरथ करने गए थे? बहुत दिनों बाद दिखाई दिए हो.

पुराने जूतों की मरम्मत करते हुए वह शांत भाव से बोला: 'नईं तो, बऊ!मोरी तकदीर मन कहाँ धरो तीरथ-बरत. बो तो पैसेवालों को काम आय.'

फिर जूते की एडी में कील ठोंकते हुए बोला- 'मोरो तो जेई तीरथ है. '

उसकी आँखों में आँसू छलछला आये थे.

*********************