कुल पेज दृश्य

संस्कृत सुभाषित लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
संस्कृत सुभाषित लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 30 अप्रैल 2013

sanskrit quote:

संस्कृत सुभाषित :


"एतेषु तरुणमारुत दूयमान 
 दावानलैः कवलितेषु महीरुहेषु।
 अम्भो न चेज्जलद नमुंचसि मा विमुंच
 वज्रं पुनः क्षिपसि निर्दय कस्य हेतो: ॥"

दावानल में जलाती वृक्ष, वायु भरपूर।
दे-मत दे जल, गिरा मत, बिजली बादल क्रूर!    

तेज़ हवा चलने से दावानल में वृक्ष जलते जा रहे हैं। उन पर पानी नहीं बरसाना हो तो न बरसा। किन्तु हे निर्दय बादल, तू उन पर बिजली किस हेतु गिरा रहा है?