कुल पेज दृश्य

chaupaee muktak लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
chaupaee muktak लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 26 नवंबर 2018

chaupaee muktak चौपाई मुक्तक

चौपाई मुक्तक  
*
यायावर मन दर-दर भटके, पर माया मृग हाथ न आए।  
नर-नारायण तन नारद को, कर वानर शापित हो जाए।। 
२५.११.२०१७ 
राजकुमारी चाह मनुज को, सौ-सौ नाच नचाती  बचना। 
'सलिल' अधूरी तृष्णा चालित हो, क्यों निज उपहास कराए।।
२६.११.२०१८ 
***