माँ का होना शिलाजीत है...
उसका दर्शन, उसकी वाणी,
उसका इस दुनिया में होना,
खोकर-पाना, पाकर-खोना-
मन-आँगन में सपने बोना।
ऋचा, कीर्तन , भजन, प्रार्थना
सामवेद का प्रथम गीत है...
उसकी पीड़ा, उसके आँसू,
उसके कोमल प्रेम-प्रकम्पन,
साधे-साधे, बाँधे-बाँधे,
मन कोटर के ये स्पंदन।
प्रेम जलधि के जल से उपजा
वाल्मीकि का प्रथम गीत है...
मन में चारों धाम समेटे,
जाने कितने काम समेटे,
पाँच पांडवों में बंटती सी-
कुंती सा संग्राम समेटे।
नीलकंठ सा जीवन जीती-
शिव-भगिनी की सी प्रतीत है...
मेरी माँ का अजब तराजू,
उसमें पाँच-पाँच पलडे हैं।
पाँचों को साधे रखने में,
तीन उठे तो दो गिरते हैं।
फ़िर भी हर पलडे में बैठी,
वह सबकी अनबँटी मीत है...
******************************
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
शनिवार, 16 मई 2009
काव्य किरण: माँ का होना - पुष्पलता शर्मा
चिप्पियाँ Labels:
आँसू,
काव्य किरण: माँ का होना - पुष्पलता शर्मा,
पीड़ा,
प्रेम,
मातृ-दिवस
करें वंदना-प्रार्थना, भजन-कीर्तन नित्य.
सफल साधना हो 'सलिल', रीझे ईश अनित्य..
शांति-राज सुख-चैन हो, हों कृपालु जगदीश.
सत्य सहाय सदा रहे, अंतर्मन पृथ्वीश..
गुप्त चित्र निर्मल रहे, ऐसे ही हों कर्म.
ज्यों की त्यों चादर रखे,निभा'सलिल'निज धर्म.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
मर्मस्पर्शी-मधुर गीत, माँ की याद को ताज़ा कर गया.
माँ का होना शिलाजीत...अछूता प्रतीक. रचना मन को छू गयी.
एक टिप्पणी भेजें