इस स्तम्भ के अंतर्गत पारंपरिक चिकित्सा-विधि के प्रचलित दिए जा रहे हैं। हमारे बुजुर्ग इन का प्रयोग कर रोगों से निजात पाते रहे हैं।
आपको ऐसे नुस्खे ज्ञात हों तो भेजें।
इनका प्रयोग आप अपने विवेक से करें, परिणाम के प्रति भी आप ही जिम्मेदार होंगे, लेखक या संपादक नहीं।
रोग: अतिसार, दस्त
इन्द्र जौ का चूर्ण या दाल चीनी का चूर्ण खाने से अतिसार दूर होता है।
इन्द्र जौ या दाल चीनी, का बना लें चूर्ण।
खाएं तो अतिसार से रहत मिले सम्पूर्ण॥
************************************
3 टिप्पणियां:
गृहणियों के लिए बहुत उपयोगी जानकारी...कई रोगों का इलाज चौके से ही हो सकेगा.
interesting...I will try on my patients.
sbke kaam kee jaankaaree.
एक टिप्पणी भेजें