कुल पेज दृश्य

उपेन्द्र वज्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उपेन्द्र वज्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017

muktika, upendra vajra

मुक्तिका
वार्णिक छंद उपेन्द्रवज्रा –
मापनी- १२१ २२१ १२१ २२
सूत्र- जगण तगण जगण दो गुरु
तुकांत गुरु, पदांत गुरु गुरु
*
पलाश आकाश तले खड़ा है
उदास-खो हास, नहीं झुका है

हजार वादे कर आप भूले
नहीं निभाए, जुमला कहा है

सियासती है मनुआ हमारा
चचा न भाए, कर में छुरा है

पड़ोस में ही पलते रहे हो
मिलो न साँपों, अब मारना है

तुम्हें दई सौं, अब तो बताओ
बसंत में कंत कहाँ छिपा है
*