कुल पेज दृश्य

सोनी सुगंधा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सोनी सुगंधा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

सरस्वती वंदना सोनी सुगंधा

सोनी सुगंधा





जन्म - ५ फरवरी १९८४, आईजवाल।
आत्मजा - श्रीमती पूनम - श्री हरेंद्र नाथ पांडेय।
शिक्षा - एम.ए., बी.एड., एम.बी.ए.
संप्रति- पूर्व शिक्षिका।
प्रकाशित - साझा संकलन में।
उपलब्धि - सहसचिव अखिल भारतीय साहित्य परिषद जमशेदपुर।
संपर्क - आवास क्रमांक एल ५/५९, मार्ग क्रमांक १, एग्रिको, जमशेदपुर 831009 पूर्वी सिंघभूमि, झारखण्ड।
चलभाष - ९५०७८०८९१२।
*

माँ शारद!

माँ शारद! शत बार नमन है,
शत-शत बार नमन है !
तेरे चरण-कमल में मेरे
शब्द-सुमन अर्पण है !

गीतमयी ये निखिल धरा है,
पुस्तक-ज्ञान विवेक भरा है,
नीर-क्षीर का प्रबल पिपासित
वन-मराल यह मन है !

सप्त - सुरों की जननी तू है,
गौरवमय भारत का भू है,
सप्त-सिंधु को मिलता जिससे
जग का अभिनन्दन है !

प्राण-प्राण में तेरा कलरव,
कण-कण में है तेरा वैभव,
तेरी कृपा-वारि से सिंचित
धरती और गगन है!

लोभ-लाभ परवाह नहीं है,
प्रति-उपकारी चाह नहीं है,
जन-जन के जीवन पर ऋण का
अतुलित भार सघन है!

हम दीनों पर सदा सदय हो,
बन्धन हीन साँस निर्भय हो,
समझ सके प्राणी-प्राणी का
मुक्त-अभय तन-मन हो!

उन्नत-पथ पर कदम बढ़ाएँ,
भारत माँ को शीश झुकाएँ ,
मिलता निश्चय केवल तुझसे
जन-जन को जीवन है!

मृग-मरीचिका सबल सताती,
पल-पल भेद नवल उपजाती,
पग-पराग में प्रीति रहे नित
प्राणों में चिंतन है!
*
===================