कुल पेज दृश्य

gyanendra tripathi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
gyanendra tripathi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 26 सितंबर 2012

गज़ल -- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी





गज़ल 
ज्ञानेंद्र त्रिपाठी   जाने कब कैसे ख्वाबों के पंख मिले;
जाने कब कैसे उड़ाने की चाह मिले.
जब-जब जीवन से इस पर तकरार हुई है;
मुझको जीवन से बदले में आह मिले.
मै ने कब चाहा पंख और ख्वाब गगन के;
मै ने चाहा टूटे दिल को बस एक राह मिले.
जब यह सवाल किया मैने जीवन से;
बदले में एक और दर्द और एक आह मिले.
____________________________________________
gyanendra tripathi no-reply@plus.google.com