मुक्तक
पवन मुवार ''प्रणय'', मैनपुरी
बंद पलकों में जब भी निहारोगे तुम.
राग सा सप्त स्वर में उतारोगे तुम.
गीत बनकर ह्रदय में समां जाऊँगा-
प्यार में प्यार से जब पुकारोगे तुम.
*************************
प्रेम के गूढ़ प्रश्नों के हल के लिये.
पास आने तो दो एक पल के लिये.
कल पता क्या नदी के किनारे हों हम-
प्रश्न बहता रहे अपने हल के लिये.
**************************
इतना रोओ भी न तुम किसी के लिये.
आँख गीली न हो फिर उसी के लिये.
जब मिलेगी ख़ुशी तब भी छलकेंगी ये-
ज़ज्ब थोड़े से कर लो ख़ुशी के लिये.
*************************
हम फिरे दर-ब-दर हमसफर के लिये.
अनछुई ले नजर उस नजर के लिये.
अक आँसू तन्हा सा मिला प्यार में-
बस गया आँख में उम्र भर के लिये.
*************************
दूर तक है अँधेरा सा छाया हुआ.
ज़र्रा-ज़र्रा लहू में नहाया हुआ.
भीख माँगे है बेबस खड़ी ज़िन्दगी-
फेंक दो अब तो खंजर उठाया हुआ.
*************************
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
पवन मुवार ''प्रणय'' लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पवन मुवार ''प्रणय'' लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 5 अगस्त 2009
मुक्तक, पवन मुवार ''प्रणय''
चिप्पियाँ Labels:
चौपदे,
पवन मुवार ''प्रणय'',
मुक्तक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)