कुल पेज दृश्य

नीर क्षीर दोहा यमक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नीर क्षीर दोहा यमक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 जनवरी 2020

नीर क्षीर दोहा यमक

नीर क्षीर दोहा यमक


कल की चिंता किये बिन, जो करते दुष्कर्म
ले कलकी अवतार प्रभु, मार निभायें धर्म
*
छलकी गोरस गगरिया, भीगी राधा मौन
छल की कथा न कह सकी, फोड़ गया छिप कौन?
*
हल की विधि जाने बिना, हलकी कोशिश व्यर्थ
हल की खेती हल बिना, करना रखे न अर्थ
*
नल की नलकी बंद पा, गगरी हुई उदास
पानी पानी हो रही, बिन पानी खो आस
*
फल की फ़िक्र किये बिना, चाहा फल लें तोड़
पत्थर साथी को लगा, रहे हाथ अब जोड़
*
मखमल को मल मल किया, मलमल सदृश महीन
घरवाली को क्रुद्ध पा, घरवाला है दीन
*