कुल पेज दृश्य

bundeli doha लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
bundeli doha लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 11 सितंबर 2017

bundeli doha

बुंदेली दोहा सलिला 
संजीव
*
जब लौं बऊ-दद्दा जिए, भगत रए सुत दूर
अब काए खों कलपते?, काए हते तब सूर?
*
खूबई तौ खिसियात ते, दाबे कबऊं न गोड़
टँसुआ रोक न पा रए, गए डुकर जग छोड़
*
बने बिजूका मूँड़ पर, झेलें बरखा-घाम
छाँह छीन काए लई, काए बिधाता बाम
*
ए जी!, ओ जी!, पिता जी, सुन खें कान पिराय
'बेटा' सुनबे खों जिया, हुड़क-हुड़क अकुलाय
*
salil.sanjiv@gmail.com, 9425183244
http://divyanarmada.blogspot.com
#हिंदी_ब्लॉगर