कुल पेज दृश्य

शनिवार, 16 मई 2009

हास्य हाइकु: मन्वन्तर

काव्य किरण:

कैसा है भारत
जिसमें रोज होता
महाभारत?

पाक नापाक
न घुसे कश्मीर में
के दो लाक।

कौन सा कोट
न पहने आदमी?
है पेटीकोट।

***************

2 टिप्‍पणियां:

सतीश-सरोज, भोपाल ने कहा…

अरे वाह!...मज़ा आ गया...ऐसे ही लिखते रहो.

मुकेश ने कहा…

इतने कम शब्दों में सार्थक कह पाना एक चुनौती है, उस पर भी हास्य कहना तो और भी कठिन है. आपने बहु अच्छा लिखा है. साधूवाद.