कुल पेज दृश्य

kakahara chhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
kakahara chhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 28 सितंबर 2017

hindi ke naye chhand 6- kakhara chhand

हिंदी के नए छंद ६ 
पाँच मात्रिक याज्ञिक जातीय ककहरा छंद
*
पहली बार हिंदी पिंगल की आधार शिला गणों को पदांत में रखकर छंद निर्माण का प्रयास है। माँ सरस्वती की कृपा से अब तक ३ मात्रा से दस मात्रा तक में २०० से अधिक नए छंद अस्तित्व में आ चुके हैं। भानु जी के अनुसार छंद रचना हेतु कम से कम ७ मात्रा की पंक्तियाँ आवश्यक हैं। माँ सरस्वती की कृपा से यहाँ ५ मात्राओं की पंक्तियों से बननेवाले १० छंद क्रमश: प्रस्तुत किये जा रहे हैं। छंद रचना सीखने के इच्छुक रचनाकार इन्हें रचते चलें तो सहज ही कठिन छंदों को रचने की सामर्थ्य पा सकेंगे। ५ मात्रिक भवानी, राजीव, साधना, हिमालय व आचमन छंदों के बाद प्रस्तुत है ककहरा छंद। 
ककहरा छंद
*
विधान:
प्रति पद ५ मात्राएँ।
पदादि: नगण।
पदांत: सगण।
सूत्र: न ग = १११ २।
ल स = १ ११२।
उदाहरण:
गीत-
.
कमलिनी
खिल रही।
.
दिन हुआ
जग उठो।
तम मिटा
सँग मिलो।
कुमुदिनी
मिल रही
*
अनमनी
सुबह को,
हुलसते
सपन दो।
खुद खुशी
झर रही
*
खत लिखे
गुल खिले।
लब हँसे
मन मिले।
नद नदी
गह रही
*************************
salil.sanjiv@gmail.com, ९४२५१८३२४४
http://divyanarmada.blogspot.com
#हिंदी_ब्लॉगर