कुल पेज दृश्य

lata mangeshkar. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
lata mangeshkar. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 29 सितंबर 2014

navgeet::

नवगीत:

स्वर-सरगम
जीवन का लक्ष

दीनानाथ
लुटा आशीष
कहें: लता रख
ऊँचा शीश
आशा-ऊषा
जय बोलें
कोई न हो
सकता समकक्ष

सप्त सुरों का
सुखद निवास
कंठ, शारदा
करें प्रवास   
हृदयनाथ
अधरों का हास
कोई न तुम सा
गायन-दक्ष

राज-सिंह
वंदना करे
सुर-लय-धुन
साधना वरे
थकन-पीर
स्वर मधुर हरे
तुमसे बेहतर
कोई न पक्ष

*

शुक्रवार, 19 अगस्त 2011