कुल पेज दृश्य

रहनुमा चाहिए लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रहनुमा चाहिए लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 19 जनवरी 2013

ग़ज़ल: रहनुमा चाहिए - ओमप्रकाश तिवारी

ग़ज़ल:
रहनुमा चाहिए
 - ओमप्रकाश तिवारी 
*
(सीमा पर दो जवानों के सिर कटने के सप्ताह भर बाद हमारे प्रधानमंत्री ने मुंह खोले । उन्हें मुबारकबाद देते हुए एक तुकबंदी प्रस्तुत है)

रहनुमा चाहिए

रहनुमा चाहिए मुंह में ज़ुबान हो जिसके ,
दिल में थोड़ा ही सही पर ईमान हो जिसके ।

हम हैं तैयार बहाने को लहू भी अपना ,
सिर्फ दो बूंद पसीने की आन हो जिसके ।

हमारे साथ जो घर अपना जला सकता हो,
इस रिआया पे खुदा मेहरबान हों जिसके ।

नहीं है राम का युग ना यहां गांधी कोई ,
फिर भी दो-चार सही कद्रदान हों जिसके ।

कोई किसी को निवाले नहीं देता आकर ,
किंतु नीयत में तो अमनो-अमान हो जिसके ।

चलेगी जात-पांत बात-बुराई सारी ,
जेहन में घूमता हिंदोस्तान हो जिसके । 

--
Om Prakash Tiwari
Chief of Mumbai Bureau
Dainik Jagran
Om Prakash Tiwari <omtiwari24@gmail.com>
41, Mittal Chambers, Nariman Point, Mumbai- 400021Tel : 022 30234900 /30234913/39413000Fax : 022 30234901M : 098696 49598