कुल पेज दृश्य

फागुन. fagun लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फागुन. fagun लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 22 फ़रवरी 2015

navgeet: sanjiv

नवगीत
संजीव
.
दहकते पलाश
फिर पहाड़ों पर.
.
हुलस रहा फागुन
बौराया है
बौराया अमुआ
इतराया है
मदिराया महुआ
खिल झाड़ों पर
.
विजया को घोंटता
कबीरा है
विजया के भाल पर
अबीरा है
ढोलक दे थपकियाँ 
किवाड़ों पर
.
नखरैली पिचकारी
छिप जाती
हाथ में गुलाल के
नहीं आती
पसरे निर्लज्ज हँस 
निवाड़ों पर  

*