कुल पेज दृश्य

क्षणिकाएँ: देवेन्द्र मिश्रा -अहम् लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्षणिकाएँ: देवेन्द्र मिश्रा -अहम् लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 27 मई 2009

काव्य किरण: क्षणिकाएँ - देवेन्द्र मिश्रा, छिंदवाडा

अहम्-१




मैंने पूछा-



तुमसे हाल-चाल और



मिला आगे बढ़कर हाथ।



तुम इतराने लगे।



मैंने पूछा-



'किस बात का अहम् तुम्हें?'



तुमने कहा-



'बस, इसी बात का।'




**************




अहम् २



चलो माना कि

झुककर आदमी



आधा हो जाता है.

खड़ा रहकर भी



कौन सा तीर मार लेता है?



सिवाय अहम् को पोसने के.




*******************