कुल पेज दृश्य

षड्मात्रिक मुक्तिका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
षड्मात्रिक मुक्तिका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 16 अगस्त 2021

षड्मात्रिक मुक्तिका

षड्मात्रिक मुक्तिका
*
रवि आ भा
छिप जाता
अनकहनी
कहवाता
माटी भी
है माता
जो खोता
वह पाता
मत तोड़ो
मन नाता
जो आता
वह जाता
पथ-भूला
समझाता
**