कुल पेज दृश्य

ladki लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ladki लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 17 मई 2016

navgeet

एक रचना
*
समझती है चतुर खुद को
नकचढ़ी लड़की
बिगड़ती बिन बात के भी
नासमझ लड़की।
.
छींकती है, खाँसती है
आंग्ल भाषा में
खुली आँखों पाल सपने
नवल आशा के
नहीं शृद्धा, तर्क की जय
बोलती हरदम
भड़कती है, अकड़ती है
नासमझ लड़की
.
जानती निज मोल वह
अभिमान करती है
जो न हों सहमत उन्हें
नादान कहती है
अंधविश्वासी बताती
बऊ-दद्दा को
लाँघ सीमा घुडकती है
नासमझ लड़की
.
देह दर्शन कराती है
कहे 'हूँ बिंदास'
रहे 'लिव इन' में बताती
दोस्ती है ख़ास
दोष जग को दे, न अपनी
त्रुटि कभी माने
पटाती पटकर किसे यह
नासमझ लड़की
*
पेट पाले बारबाला
इसे आये शर्म
खुद परोसे नग्नता कह
यही अभिनय-कर्म
'शो रहे जारी' बताती
ज़िंदगी का मर्म
बिखर फाँसी से लटकती
नासमझ लड़की
***