कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 29 मई 2009

जिज्ञासा


जिज्ञासा
विवेक रंजन श्रीवास्तव

कैसे निकलता है
चूजा अंडे को फोड़कर ?
कैसे समा जाता है विशाल वट वृक्ष
नन्हें से बीज में
जानना चाहता हूं मै .

1 टिप्पणी:

Divya Narmada ने कहा…

अंड, पिंड और ब्रम्हांड का संबंध आदिकाल से अब तक पूछा और बूझा जा रहा है. इसका समाधान तर्क नहीं अनुभूति से ही संभव है.

-सलिल