कुल पेज दृश्य

hartalika teej doha लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
hartalika teej doha लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 सितंबर 2018

hartalika ke dohe

हरतालिका तीज
*
गौरा बौरा के लिए, करें तीज व्रत मौन
कठिनाई क्यों सरल हो, बूझ सकेगा कौन?
*
भिन्न न रह जब भी हुए, दो मन मिलकर एक
हर कंकर शंकर हुआ, लिए इरादे नेक.
*
नाद करें चढ़ नादिया, भोले झूमे मस्त
ताल दे रहीं है उमा, थाम हस्त में हस्त
*
चाँद-चाँदनी की तरह, सदा रहें जो साथ
उस दम्पति का कभी भी, झुका न जग में माथ
*
चाँद और आकाश में, युग-युग का संबंध
धरा-चाँदनी ने किया, चिर कालिक अनुबंध
*
न्यायालय ने कह दिया, बदलो अब कानून
आबादी बढ़ना रुके, तुरत सून से सून
*
कुछ दिन की हरतालिका, पिछड़ापन उपवास
कोर्ट कर रही हाय क्यों, संस्कृति का उपहास?
*
जज की जजनी बाई जी, चाहें पिज्जा रोज
इसीलिए यह फैसला, हुआ कर सकें भोज
*
सात जन्म का वचन दे, मोदी बैठे छोड़
मोदिन व्रत कैसे करें, नाता सकीं न जोड़
*
बौरा-गौरा भीत हैं. भारत का लाख हाल
छोड़ गए कैलाश भी, राहुल करें न ढाल
*
ख़ास-ख़ास को दीजिए, उमा-महेश्वर दंड
आम आदमी की विपद, हरें मिटा पाखंड
*
जोड़ सके हरितालिका, मन के टूटे तार
जन्म-जन तक निभ सके, सबका सच्चा प्यार
११.९.२०१८
***