कुल पेज दृश्य

आओ नाचो... संजीव 'सलिल' लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आओ नाचो... संजीव 'सलिल' लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 1 अगस्त 2012

बाल गीत: आओ नाचो... --संजीव 'सलिल'

बाल गीत:

आओ नाचो...


संजीव 'सलिल'
*


आओ नाचो हिलमिलकर.
जीवन जीना खिलखिलकर..
*


झरने की मानिंद बहो.
पर्वत से भी कलकलकर..
*


कोशिश के आकाश में 
तारा बनना झिलमिलकर..
*


जाग जगाओ औरों को
रचो नया नित हलचलकर..
*


पग मंजिल छू पाते हैं
राहों पर चल छिलछिलकर..
*


अवसर चूक नहीं जाना
मत पछता कर मलमलकर..
*


पल से बाधा हटे नहीं
'सलिल' हटा दे तिल-तिलकर..
*
Acharya Sanjiv verma 'Salil'
http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in