अंगरेजी काव्य विधाएं और हिंदी रूपंरातण १
दीप्ति गुप्ता
*
दीप्ति गुप्ता
*
आदरणीय
संजीव जी के आदेश एवं सुन्दर सुझाव के तहत अपनी तुच्छ जानकारी के
अनुसार अंग्रेजी की कविता के विविध प्रकार के बारे में हम जानकारी
देने की कोशिश करेगें ! इससे हमें भी एक लाभ होगा कि हमारा
विद्यार्थी जीवन पुनर्जीवित हो उठेगा और हमारी पढाई- लिखाई की जंग
भी
साफ़ हो जायेगी ! कहीं - कहीं भूल-चूक होने की संभावना है, सो उसके
लिए अभी से आप सबको हमें 'क्षमा' करने के लिए तैयार रहना होगा !
अस्तु, आज सबसे पहले - अंग्रेजी कविता के विविध रूपों का उल्लेख मात्र - जिनके नाम इस प्रकार है -
Acrostic Poems,
ABC Poems,
Blank Verse Poems,
Cinquain Poems,
Circle Poems,
Concrete Poems,
Couplet Poems,
Diamante,
Haiku,
Limerick,
Name Poem,
Ode,
Parody Poems,
Quatrain Poems, Sonnets,
Who-What-When-Where-Why Poems,
इनके बारे में हम एक-एक करके लिखेगें - आज सबसे आसान और प्रचलित कविता
Couplet के बारे में !
Couplet :
समध्वनियों वाले शब्दों पे अंत होने वाली दो लयात्मक पंक्तियों की कविता को couplet कहा जाता है ! दोनों पंक्तियों का मीटर समान होता है ! जैसे -
Watering rain on the leaves
Orchid plant mutely sleeps
Under the pillow raining night
Memory coins may or might!