चिंतन कण :
अंतिम सत्य
मृदुल कीर्ति
जगत को सत मूरख कब जाने .
दर-दर फिरत कटोरा ले के, मांगत नेह के दाने,
बिनु बदले उपकारी साईं, ताहि नहीं पहिचाने.
आपुनि-आपुनि कहत अघायो, वे सब अब बेगाने.
निज करमन की बाँध गठरिया, घर चल अब दीवाने.
रैन बसेरा, जगत घनेरा, डेरा को घर जाने.
जब बिनु पंख , हंस उड़ जावे, अपने साईं ठिकाने.
पात-पात में लिखा संदेशा , केवल पढ़ही सयाने.
आज बसन्ती, काल पतझरी, अगले पल वीराने.
बहुत जनम धरि जनम अनेका, जनम-जनम भटकाने.
मानुष तन धरि, ज्ञान सहारे, अपनों घर पहिचाने.
विनत
मृदुल
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
बानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शनिवार, 26 सितंबर 2009
चिंतन कण : अंतिम सत्य -मृदुल कीर्ति
चिप्पियाँ Labels:
अंतिम सत्य,
कीर्तन,
बानी,
भजन,
मृदुल कीर्ति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)