कुल पेज दृश्य

chitra par lekhan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
chitra par lekhan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

चित्र पर लेखन

समस्यापूर्ति
चित्र पर लेखन















हाइकु

हँसिया लिए
बुराई से जूझती
भलाई जीती
*
निर्भय नारी
नहीं रही कोमल
तीक्ष्ण कटारी
*
माहिया

गोदी में सोई है
नन्हीं सी आशा
सपनों में खोई है
*
तुम दया न दिखलाना
दुष्टों पर मैया!
पानी को तरसाना
*
पताका

पा
मैया
से रक्षा,
सुता हुई
नींद में लीन।
सपने देखती
आने वाले कल के
गढ़ेगी नया भारत
सब होंगे सुखी संपन्न।
*

सोरठा

कर बुराई से बैर, अबला सबला हो गई,
अब न रहेगी खैर, कहाँ छिपा है दुशासन
*
ममतामय कर एक, दूजे में हथियार ले
पूर्ण करेगी टेक, अपराधी को मार कर
*
हो भविष्य निश्चिन्त, वर्तमान की गोद में
नींद ले सके कंत!, रखना इसका ख़याल तुम
*
अनाचार को देख, दुर्गा से काली हुई
शक्ति समय कर लेख, दुष्ट न अब बाकि बचें
*
संवस
७९९९५५९६१८
२९-३-२०१९