कुल पेज दृश्य

atharah matrik chhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
atharah matrik chhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 27 जुलाई 2019

चौदह वर्णिक, अठारह मात्रिक छंद

छंद परिचय : १ 
चौदह वर्णिक 
अठारह मात्रिक छंद 
पहचानें इस छंद को, क्या लक्षण?, क्या नाम?
रच पायें तो रचें भी, मिले प्रशंसा-नाम..
*
नमन उषानाथ! मुँह मत मोड़ना.
ईश! कर अनाथ, कर मत छोड़ना.
साथ हो तुम यदि, यम सँग भी लड़ें.
कर-उठा लें नभ, जमा भू में जड़ें.
***
salil.sanjiv@gmail.com
#दिव्यनर्मदा
#हिंदी_ब्लॉगर