कुल पेज दृश्य

chhatta लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
chhatta लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 13 जुलाई 2011

एक कविता- याद आती है -- संजीव 'सलिल'

एक कविता-
याद आती है
संजीव 'सलिल'
*

 याद आती है रात बचपन की...

कभी छत पर,
कभी आँगन में पड़े
देखते थे कहाँ है सप्तर्षि?
छिपी बैठी कहाँ अरुंधति है?
काश संग खेलने वो आ जाये.
वो परी जो छिपी गगन में है.
सोचते-सोचते आँखें लगतीं.
और तब पड़ोसी गोदी में लिये
रहे पहुँचाते थे हमें घर तक.
सभी अपने थे. कोई गैर न था.

तब भी बातें बड़े किया करते-
किसकी आँखों का तारा कौन यहाँ?
कौन किसको नहीं तनिक भाता?
किसकी किससे लड़ी है आँख कहाँ?
किन्तु बच्चे तो सिर्फ बच्चे थे.
झूठ तालाब, कमल सच्चे थे.

हाय! अब बच्चे ही बच्चे न रहे.
दूरदर्शन ने छीना भोलापन.
अब अपना न कोई लगता है.
हर पराया ठगाया-ठगता है.
तारे अब भी हैं
पर नहीं हैं अब
तारों को गिननेवाले वे बच्चे
.
****

मंगलवार, 21 सितंबर 2010

नवगीत: मेघ बजे.... संजीव 'सलिल'

नवगीत:

मेघ बजे....

संजीव 'सलिल'
*
मेघ बजे, मेघ बजे,
मेघ बजे रे!
धरती की आँखों में,
स्वप्न सजे रे...
*
सोई थी सलिला.
अंगड़ाई ले जगी.
दादुर की टेर सुनी-
प्रीत में पगी..

मन-मयूर नाचता,
न वर्जना सुने.
मुरझाये पत्तों को,
मिली ज़िंदगी..

झूम-झूम झर झरने,
करें मजे रे.
धरती की आँखों में,
स्वप्न सजे रे...
*
कागज़ की नौका,
पतवार बिन बही.
पनघट-खलिहानों की-
कथा अनकही..

नुक्कड़, अमराई,
खेत, चौपालें तर.
बरखा से विरह-अगन,
तपन मिट रही..

सजनी पथ हेर-हेर,
धीर तजे रे!
धरती की आँखों में,
स्वप्न सजे रे...
*
मेंहदी उपवास रखे,
तीजा का मौन.
सातें-संतान व्रत,
बिसरे माँ कौन?

छत्ता-बरसाती से,
मिल रहा गले.
सीतता रसोई में,
शक्कर संग नौन.

खों-खों कर बऊ-दद्दा,
राम भजे रे!
धरती की आँखों में,
स्वप्न सजे रे...
*****************