कुल पेज दृश्य

आज का विचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आज का विचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 2 जून 2013

आज का विचार / Thought of the Day

आज का विचार / Thought of the Day
https://lh6.googleusercontent.com/--EYQ184YTNM/UTj9JgZfUiI/AAAAAAAAJjA/Nd6zQEQ1NQg/s1000-fcrop64=1,000000b0fe0dfded/chintan%2Bat%2Bdandi.jpg
 deepti gupta - sanjiv


आप सही है तो नहीं क्रोध की तनिक जरूरत
गलत हुए तो हक न क्रोंध का, बचें अहम् से,
अभिमानी त्रुटि नहीं मानता, भूल भुलाता-
करता है बहसें, याद रखें फिर रहें शांति से

If you are right then there is no need to get angry,
And if you are wrong then you don't have any right to get angry.


Beware  of  'Ego'! An  egoist  person - when  wrong, is  highly 
 
illogical & justifies himself without heeding over  his blunders.


Have  a  peaceful  & cheerful day!

                                             


सोमवार, 22 अक्टूबर 2012

आज का विचार thought of the day:

आज का विचार thought of the day:

मन ने कल्पित किया कभी कुछ 
निराकार साकार भी।
सच पाया था 'सलिल' कुछ न कुछ
निराधार साधार भी।।




जो न बदल पाऊँ, कर पाऊँ जस का तस, स्वीकार मैं।
बदल सकूँ जो, साहस दे बदलूँ  कर अंगीकार मैं।।
और बुद्धि दे जो अंतर  को अंतर में स्थान दे-
मौन होकर अशुभ-अनय का करूँ 'सलिल' प्रतिकार मैं।।



रविवार, 30 सितंबर 2012

आज का विचार / thought of the day : संजीव 'सलिल'

आज का विचार / thought of the day :

संजीव 'सलिल'
जब पायें एकांत ह्रदय हो ऊष्मा पुंजित।
आत्मा की मंजूषा में रख  स्मृति संचित।।
*
Memories are the treasures that we keep locked deep within the storehouse of our souls, to keep our hearts warm when we are lonely.
*

मंगलवार, 11 सितंबर 2012

आज का विचार / thought of the day:

आज का विचार:
 thought of the day:

 Image


जीवन का विस्तार न्यून है ...
*
प्रातः उठकर पछताओ मत,
सद्व्यवहार करें जो तुमसे,
उनको मन से बिसराओ मत। 
और करें व्यवहार बुरा जो-
उनसे बोलो बिना हिचक यह-
याद कभी हमको आओ मत।
 *
नहीं अकारण, कुछ भी होता,
जो होता होते रहने दो,मिलता अवसर कोई न खोता।
खुद को विहँस बदल लेने दो,
किसने कहा सरल परिवर्तन?
देखो, उन्नति पथ गहने दो।
*
 Image

बुधवार, 29 अगस्त 2012

: आज का विचार : thought of the day :

: आज का विचार : thought of the day :

जीवन में शुभ-सुन्दर घटता तभी 'सलिल'
अशुभ-असुंदर से जब खुद को दूर रखो।

 *
आजू-बाजू  हों या मीलों दूर रहें।
दिल के निकट रहें जो उनको मित्र कहें।
*

शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

आज का विचार TODAY's THOUGHT:

आज का विचार TODAY's THOUGHT:

जीवन,
कर्मों की प्रतिध्वनि है।
जैसा करते 'सलिल' लौटकर
वापिस तुम तक आता है।



*

रविवार, 12 अगस्त 2012

THOUGHT OF THE DAY:

आज का विचार THOUGHT OF THE DAY:

क्या आप सहमत हैं?...



बेटी को अवसर दो एक, जीतेगी वह दुनिया को.
मत कमजोर समझना तुम, अपनी नन्हीं मुनिया को.

अंतरिक्ष में जायेगी, स्वर्ण पदक भी लायेगी.
स्नेह-सुरक्षा दो जी भर, खुशियों की इस पुडिया को.

बेटे से कम मत मानो, अंत समय में दे कंधा.
रमा-शक्ति-शारद मानो, अपनी कोमल गुड़िया को.

Acharya Sanjiv verma 'Salil'

http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in



शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

आज का विचार THOUGHT OF THE DAY:

आज का विचार  

THOUGHT OF THE DAY:
*




जीवन में जिनसे भेंट हुई,

उद्देश्य निहित था निश्चय ही।

कुछ परख करें, कुछ शोषण कर.

कुछ शिक्षा देकर चले गये।

कुछ थे जो भीतर छिपा श्रेष्ठ

बाहर ला, दे उपहार गये।

मन! इनको याद सदा रखना।


शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

आज का विचार THOUGHT OF THE DAY:



आज का विचार THOUGHT OF THE DAY:


Gabrielle Maya

भाग्य कुछ होता नहीं है,
जो भी है संयोग है।
कुछ सहज हैं, 
कुछ कठिन हैं,
किन्तु  जो 
हमको बनाते आम  मानव  
वाकई  महत्व उनका।
 *

There's no such thing as destiny. There are only different choices. Some choices are easy, some aren't. Those are the really important ones, the ones that define us as people


 जब हम सेतुबंध तक आते 
करते पार, जलाते  पीछे ।
धूम्र-गंध  से अधिक न कुछ भी 
रहता शेष  दिखा पायें हम 
उन्नति कहकर। 
नयन हमारे सजल हुए थे 
रहती  है अनुभूति साथ यह।


~" We cross our bridges when we come to them and burn them behind us, with nothing to show for our progress except a memory of the smell of smoke, and a presumption that once our eyes watered.”~

गुरुवार, 26 जुलाई 2012

आज का विचार THOUGHT OF THE DAY:

आज का विचार  THOUGHT OF THE DAY:



'सलिल' लगाती  गले सफलता 
जब होते हो तुम एकाकी.
सबके सम्मुख मिली विफलता-
चपत लगाती, धता बताती.
यही ज़िन्दगी है सच मानो...




 

बुधवार, 25 जुलाई 2012

आज का विचार THOUGHT OF THE DAY:

आज का विचार THOUGHT OF THE DAY:



सर्वाधिक जो सुखी न उनके पास रहे सर्वोत्तम साधन।

जो भी उनको मिला उसीसे करते 'सलिल' श्रेष्ठ निष्पादन।.

1354775

मंगलवार, 17 जुलाई 2012

आज का विचार today's thought: मित्र TRUE FRIEND

आज का विचार today's thought: 
मित्र TRUE FRIEND
संजीव 'सलिल'
*
मित्र मेरे!
किया जीवन धनी तुमने
हम मिले 
यह ईश्वर की चाह थी.
दोस्ती की राह 
बेहद खुशनुमा है.
मित्र के संग टहलना 
कितना मधुर है.
हाथ को छूकर ह्रदय तक 
पहुँचता है मित्र सच्चा.
 
Photobucket                                

Photobucket













रही मीलों तक हमारी मित्रता 
प्रिय मुझे बेहद.
भावनाओं से भरे सन्देश पाकर 
तृप्त, लगता ही नहीं देखूं तुम्हें मैं.
आत्मा तेरी धड़कती 
हृद-पटल पर-
भेजते हो जब 
मुझे सन्देश कोई.

Photobucket

Photobucket

ख्याल तेरा गर्मजोशी, 
मित्रता का भाव लाया.
काश, मिल सकते अभी हम 
किन्तु तुम हो दूर बेहद.
दूरियों को मिटाती हैं 
बात तेरी याद आकर.

Photobucket

Photobucket 









***

रविवार, 15 जुलाई 2012

आज का विचार, Thought of the Day, salil

 
आज का विचार: 
 सलिल
विधि की कैसी विडंबना है?
जो करते हैं कद्र हमारी 
उनकी करी उपेक्षा हमने.
जो करते हैं हमें उपेक्षित 
उन्हें बिठाया सर पर हमने.
जिसने आहत किया उसी पर 
हमने खुद को वार दिया है.
उसको आहत किया हमेंशा 
जिसने हमको प्यार किया है। 
*
Thought of the Day:









 *

रविवार, 8 जुलाई 2012

आज का विचार: THOUGHT OF THE DAY:

आज का विचार: THOUGHT OF THE DAY:
*

अपने लिए जिए, तो क्या जिए
ऐ दिल! तू जी ज़माने के लिए .....  हिंदी चित्रपटीय गीत
*
सुख पा खुश होना न ध्येय हो, खुशियाँ-सुख देना श्रेयस्कर.
अपने हित सब जीते जीवन, सबके हित जीना श्रेयस्कर..
 *

Being happy is nothing but making others happy is everything because everyone live for themselves but live for others is REAL LIFE.
*

शनिवार, 30 जून 2012

आज का विचार : thought of the day:

आज का विचार : thought of the day:
 1.
तूफां कब गुजरेगा, देखें राह, नहीं यह जीवन।


छम-छम बूंदों के संग नाचें, सफल तभी हो जीवन।।

Life is not about waiting for the storms to pass.. It's about learning how to dance in the rain.
 2.

कम मत आंकें कभी किसी को, हो सकता आभास।


फेंका हीरा कांच समझकर, कंकर रखकर पास।।

NEVER TAKE SOMEONE FOR GRANTED BECAUSE YOU MIGHT WAKE UP ONE DAY AND REALIZE THAT YOU'VE LOST A DIAMOND WHILE YOU WERE TOO BUSY COLLECTING STONES.

Thought of the day: आज का विचार:

Thought of the day:

We are not human beings having a temporary spiritual experience; We are spiritual beings having a temporary human experience.''                                                                        -Pierre Teilhard de Char

आज का विचार:

हम न मनुज हैं आध्यात्मिक अनुभव जिनको क्षणभंगुर होना।
हम आध्यात्मिक जीव जिन्हें क्षणभंगुर मानव देह  मिली है
                                                             -पिअरे टेल्हार्ड दे चार