कुल पेज दृश्य

हास्य kavita लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हास्य kavita लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 15 जुलाई 2017

hasya kavita

हास्य रचनाः
नियति
संजीव
*
सहते मम्मी जी का भाषण
पूज्य पिताश्री का फिर शासन
भैया-जीजी नयन तरेरें,
भौजी भी लगवाये फेरे
बंदा हलाकान हो जाये,
एक अदद तब बीबी पाये
सोचे धौंस जमाऊँ इस पर,
नचवाये वह आँसू भरकर
चुन्नू-मुन्नू बाल नोच लें,
मुन्नी को बहलाये गोद ले
कही पड़ोसी कहें न द्ब्बू,
लड़ता सिर्फ इसलिये बब्बू
झूल रहा है जैसे साहुल
डरकर है अनब्याहा राहुल
***
१५-७-२०१४
salil.sanjiv@gmail.com
#हिंदी_ब्लॉगर