कुल पेज दृश्य

शनिवार, 6 जनवरी 2018

navgeet

नवगीत: 
संजीव 

उठो पाखी!
पढ़ो साखी 
.
हवाओं में शराफत है
फ़िज़ाओं में बगावत है
दिशाओं की इनायत है
अदाओं में शराफत है
अशुभ रोको
आओ खाखी
.
अलावों में लगावट है
गलावों में थकावट है
भुलावों में बनावट है
छलावों में कसावट है
वरो शुभ नित
बाँध राखी
.
खत्म करना अदावत है
बदल देना रवायत है
ज़िंदगी गर नफासत है
दीन-दुनिया सलामत है
शहद चाहे?
पाल माखी
***

६-१-२०१५ 

कोई टिप्पणी नहीं: