दिल्ली पुस्तक मेले में आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'
अब तक निर्धारित कार्यक्रम निम्नानुसार है। शेष समय का सदुपयोग गोष्ठी, परिचर्चा या कार्यशाला में करने के इच्छुक मित्र संपर्क कर लें-
* दिनाँक ९ जनवरी: जबलपुर से प्रस्थान गोंडवाना एक्सप्रेस बी - ५७, शाम १५.०० बजे।
* दिनाँक १० जनवरी: प्रात: ६ बजे (संभावित १२ बजे) हज़रत निज़ामुद्दीन, दिल्ली । श्री हरेराम नेमा समीप द्वारा सम्पादित 'समकालीन ग़ज़लकार: एक अध्ययन खंड २ ' संकलन के लोकार्पण कार्यक्रम [१२ ए स्टाल नंबर १००-१०१ भावना प्रकाशन] में सहभागिता।
* दिनाँक ११ जनवरी: श्री ॐ प्रकाश शुक्ल रचित काव्य संग्रह 'गाँधी और उनके बाद' के विमोचन समारोह में सहभागिता।
* दिनाँक १२ जनवरी: डॉ. भावना शुक्ल लिखित 'साहित्य साधक और साहित्य दृष्टि' तथा 'सोच के दायरे' के विमोचन समारोह में सहभागिता [१२ ए स्टाल नंबर १००-१०१ भावना प्रकाशन] में सहभागिता।
* दिनाँक १३ जनवरी: कविता कोष लोक रंग में सहभागिता शाम ६ बजे, हाल १२ लेखक मंच। (बुंदेली, छतीसगढ़ी, मालवी, राजस्थानी)
* दिनाँक १४ जनवरी: श्री योगराज प्रभाकर द्वारा सम्पादित लघु कथा पत्रिका के विमोचन समारोह में सहभागिता, १२ नंबर ११ बजे से ४ बजे।
* दिनाँक १५ जनवरी: भाषा सहोदरी के लघुकथा सम्मेलन में संबोधन- हंसराज कोलेज नई दिल्ली.
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस १७.२५ से निज़ामुद्दीन से वापिसी।
मेरा संपर्क ७९९९५५९६१८ या ९४२५१८३२४४ होगा।
* दिनाँक १० जनवरी: प्रात: ६ बजे (संभावित १२ बजे) हज़रत निज़ामुद्दीन, दिल्ली । श्री हरेराम नेमा समीप द्वारा सम्पादित 'समकालीन ग़ज़लकार: एक अध्ययन खंड २ ' संकलन के लोकार्पण कार्यक्रम [१२ ए स्टाल नंबर १००-१०१ भावना प्रकाशन] में सहभागिता।
* दिनाँक ११ जनवरी: श्री ॐ प्रकाश शुक्ल रचित काव्य संग्रह 'गाँधी और उनके बाद' के विमोचन समारोह में सहभागिता।
* दिनाँक १२ जनवरी: डॉ. भावना शुक्ल लिखित 'साहित्य साधक और साहित्य दृष्टि' तथा 'सोच के दायरे' के विमोचन समारोह में सहभागिता [१२ ए स्टाल नंबर १००-१०१ भावना प्रकाशन] में सहभागिता।
* दिनाँक १३ जनवरी: कविता कोष लोक रंग में सहभागिता शाम ६ बजे, हाल १२ लेखक मंच। (बुंदेली, छतीसगढ़ी, मालवी, राजस्थानी)
* दिनाँक १४ जनवरी: श्री योगराज प्रभाकर द्वारा सम्पादित लघु कथा पत्रिका के विमोचन समारोह में सहभागिता, १२ नंबर ११ बजे से ४ बजे।
* दिनाँक १५ जनवरी: भाषा सहोदरी के लघुकथा सम्मेलन में संबोधन- हंसराज कोलेज नई दिल्ली.
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस १७.२५ से निज़ामुद्दीन से वापिसी।
मेरा संपर्क ७९९९५५९६१८ या ९४२५१८३२४४ होगा।
* मेरे ठहरने के स्थल की जानकारी श्री ओमप्रकाश शुक्ल ९७१७६३४६३१ / ९६५४४७७१२ या श्री ओम प्रकाश यति ९९९९०७५९४२ / ९४१०४७६१९३ से प्राप्त की जा सकेगी।
_____________________________________________
_____________________________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें