कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

pustak mela

दिल्ली पुस्तक मेले में आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'
अब तक निर्धारित कार्यक्रम निम्नानुसार है। शेष समय का सदुपयोग गोष्ठी, परिचर्चा या कार्यशाला में करने के इच्छुक मित्र संपर्क कर लें-
* दिनाँक ९ जनवरी: जबलपुर से प्रस्थान गोंडवाना एक्सप्रेस बी - ५७, शाम १५.० बजे।
* दिनाँक १० जनवरी: प्रात: ६ बजे (संभावित १२ बजे) हज़रत निज़ामुद्दीन, दिल्ली । श्री हरेराम नेमा समीप द्वारा सम्पादित 'समकालीन ग़ज़लकार: एक अध्ययन खंड २ ' संकलन के लोकार्पण कार्यक्रम [१२ ए स्टाल नंबर १००-१०१ भावना प्रकाशन] में सहभागिता।
* दिनाँक ११ जनवरी: श्री ॐ प्रकाश शुक्ल रचित काव्य संग्रह 'गाँधी और उनके बाद' के विमोचन समारोह में सहभागिता।
* दिनाँक १२ जनवरी: डॉ. भावना शुक्ल लिखित 'साहित्य साधक और साहित्य दृष्टि' तथा 'सोच के दायरे' के विमोचन समारोह में सहभागिता [१२ ए स्टाल नंबर १००-१०१ भावना प्रकाशन] में सहभागिता।
* दिनाँक १३ जनवरी: कविता कोष लोक रंग में सहभागिता शाम ६ बजे, हाल १२ लेखक मंच। (बुंदेली, छतीसगढ़ी, मालवी, राजस्थानी)
* दिनाँक १४ जनवरी: श्री योगराज प्रभाकर द्वारा सम्पादित लघु कथा पत्रिका के विमोचन समारोह में सहभागिता, १२ नंबर ११ बजे से ४ बजे।
* दिनाँक १५ जनवरी: भाषा सहोदरी के लघुकथा सम्मेलन में संबोधन- हंसराज कोलेज नई दिल्ली.
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस १७.२५ से निज़ामुद्दीन से वापिसी।
मेरा संपर्क ७९९९५५९६१८ या ९४२५१८३२४४ होगा।
* मेरे ठहरने के स्थल की जानकारी श्री ओमप्रकाश शुक्ल ९७१७६३४६३१ / ९६५४४७७१२ या श्री ओम प्रकाश यति ९९९९०७५९४२ / ९४१०४७६१९३ से प्राप्त की जा सकेगी।
_____________________________________________

कोई टिप्पणी नहीं: