कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

doha duniya


शिव दोहावली
*
नाथ बसे कैलाश पर, विपिन रहा मन मोह
काम अकाम सुकाम लख, रति-पति करता द्रोह
*
भाव समाधि अटूट जब, टूटी हाहाकार
पुष्पलता के अश्रु बह, बने नर्मदा-धार
*
चंद्र झुलस श्यामल हुआ, कंपित रश्मि सुशील
शेष श्लेष भी धैर्य तज, हुआ भीति से नील
*
शशि का मन उन्मन हुआ, क्यों? बोलो शशिनाथ
उस बाधा को हटा दो, जिसका इसमें हाथ
*
रति-पति मति बौरा गई, किया शम्भु पर वार
पल में जल कर क्षार हो, पाया कष्ट अपार
*
शिव संयम साक्षात हैं, कभी न होते बाध्य
शिव चाहें तो क्या नहीं, होगा उनका प्राप्य?
*
स्वार्थी सुर निज हित करें, भोगे अन्य अनिष्ट
शिव-शिक्षा खुद कष्ट सह, बनकर रहिए शिष्ट
*
सीमोल्लंघन से हुए, शिव रति-पति पर रुष्ट
रति की विनती सुन द्रवित, हुए मिटाया कष्ट
*
शक्ति-शक्तिधर आप मिल, करें सृजन-संहार
करे बाध्य कोई अगर, हो भीषण संहार
*
४.१.२०१८

कोई टिप्पणी नहीं: