शिव रमते हैं भाव में,
शिव में रमता भाव.
शिवा चाह हैं, चाव हैं,
शून्य अभाव प्रभाव.
.
जटा-जूट शिव-शीश पर,
शोभित अगणित व्याल.
सोम संग अमृत-गरल,
चंदन चर्चित भाल.
.
शिव अपने में लीन हैं,
कहता विश्व समाधि.
जो जन शिव में लीन हो,
मिटती उसकी व्याधि.
.
शिव पर्वत-आकार हैं,
नभ-शशि शिखरासीन.
तरु-जड़ जटा, सलिल निरख,
वृषभ-सर्प तल्लीन.
.
दावानल शिव-कोप सा,
रौद्र रूप विकराल.
आँधी-तूफ़ां भयंकर,
मानो आया काल.
.
शान्त-स्निग्ध वातावरण,
ज्यों शिव परम प्रसन्न.
रुद्र अक्ष श्यामल छटा,
सुख-मंगल आसन्न.
.
आतप-वर्षा-शीत त्रय,
शूल हुए शिव-मीत.
दसों दिशाएँ निनादित,
कर डमरू से प्रीत.
.
सुमन सु-मन तितली भ्रमर,
पवन प्रवह दे शांति.
पर्वत-तनया सुंदरी,
प्रगटी ले शुचि कांति.
.
मन-मयूर शोभा निरख,
कार्तिक में कर नृत्य.
गज-मुख गणपति संग हो,
करे अलौकिक कृत्य.
.
शिवा प्रकृति, शिव मूल हैं,
जड़-चेतन संयुक्त.
सह जीवन ही पूर्णता,
होते शून्य वियुक्त.
.
शक्तिवान शिव तभी जब,
शक्ति नहीं हों दूर.
शक्ति ने अपने आपमें
पूर्ण- कहे जो सूर
...
30.12.2017
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
शनिवार, 30 दिसंबर 2017
दोहा दुनिया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें