कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

दोहा दुनिया

शिव बाघाम्बर पहनकर,
होते वृषभ-सवार.
शिवा बाघ पर विराजें,
किंतु नहीं तकरार.
.
गणपति शिव के सुत नहीं
देहज- मानस पूत.
जननि न कार्तिक की शिवा,
माँ-सुत बंध अकूत.
.
गणपति मति का कोष हैं,
ऋद्धि-सिद्धि नित साथ.
विघ्न मूस-आसीन हो,
निष्कंटक गणनाथ.
.
कार्तिक संग मयूर है,
जिसे न सोहे सर्प.
संग-साथ हिलमिल रहें.
भुला शत्रुता-दर्प.
.
केर-बेर के संग सा,
है शिव का परिवार.
शिव हैं पशुपतिनाथ पर,
करें जगत्-उद्धार.
.
रखें संतुलन-समन्वय,
भले-बुरे के बीच.
शिव सिखलाते जन्म दे,
शुभ को आदिम कीच.
.
घृणा-द्वेष मत पालिए,
रखें नियंत्रित क्रोध.
सबका शुभ करते रहें,
करा रहे शिव बोध.
...
28.12.2017

कोई टिप्पणी नहीं: