कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 1 जून 2018

ओशो चिंतन: दोहा गुंजन

ओशो चिंतन 6: दोहा गुंजन *

गुरुओं-निर्देशित रहा, युग-युग से यह देश।
चाहें सत-विपरीत हों,  सब मानें आदेश।।
*
मैं करता हूँ  निवेदन,  व्यर्थ न दूँ आदेश।
ढाँचे में बँधता नहीं, कभी न दूँ उपदेश।।
*
निपट अकेला घूमता,  जो-जब लगता ठीक।
करूँ निवेदन मात्र वह,  फिक्र न क्या है लीक।।
*
मित्र-शत्रु कोई नहीं, कभी बनाया सत्य।
काम न मेरा वह रहा, तरफ आपकी कृत्य।।
*
जब-जो कहना; कह दिया, कहें न जिम्मेदार।
कल कह; कल ही मर गया, वक्ता आज न भार।।
*
पल-पल मैं हूँ बदलता, पल-पल बदले बात।
नहीं बाँधकर देखिए,  प्रश्न न संगत तात।।
*
मामूली कोई नहीं, अपने तईं विशेष।
हर जन है यह मानता,  असामान्य नि:शेष।।
*
तुलना हिंसा कराती, कह दूजा सामान्य।
है विशेष हर एक ही,  सत्य अटल यह मान्य।।
*
प्रभु इंसां को बनाकर, कहे कान में बात।
तुमसे बढ़कर बनाई, कोई नहीं जमात।।
*
हर आता ले धारणा,  वह है खासुलखास।
शेष सभी सामान्य हैं, भले सहे उपहास।।
*
या तो सब सामान्य हैं,  या हैं सभी विशेष।
कुछ को अधिक महत्व क्यों, क्यों कम पाएँ शेष।।
*
करूँ विभाजन मैं नहीं, बातें करूँ न भिन्न।
यह मेरे वश का नहीं, करूँ प्रसन्न न खिन्न।।
*
आप न हों; दीवाल हो,  श्रोता तब भी बात।
वही कहूँ; जो कह रहा,  अगर यही हालात।।
*
मंडन या शंकर नहीं, बैठे सुनने ठीक।
मूल दुबारा हों नहीं,  प्रतिलिपि उचित न लीक।।
*
एक एक है यथावत्, कब कोई पुनरुक्त?
जैसा है वैसा रहे, होगा तभी प्रयुक्त।।
*
बुद्धू बुद्ध न हो सके, जितना है यह सत्य।
बुद्ध न बुद्धू हो सकें, यह भी नहीं असत्य।।
***
1.6.2018, 7999559618
salil.sanjiv@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: