कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

दोहा दुनिया- शिव वंदन

शिव को भजकर, भूल मत,
श्वास-श्वास रख साथ.
कृपा चाहता तो नवा,
शिवा-चरण में माथ.
.
शिवा पुनीता सुनीता,
शिवा धीर-गंभीर.
शिवा बिना शिव अधूरे,
शिवानंद खो पीर.
.
शिव सरगम हैं, शिवा स्वर.
ये लय हैं, वे तान.
वाक्-शब्द असमर्थ हैं,
कैसे करें बखान?
.
भाव स्वभाव बना सलिल,
मेटें शिवा अभाव.
भक्ति रहे शिव-प्रति अटल,
सुंदर तभी निभाव.
.
'बम' बस रहे मसान में,
कहें मृत्यु लो जीत.
'भोले' कहते भोग ले,
मत हो तू भयभीत.
.
14.12.2017
www.divyanarmada.in
#हिन्दी_ब्लोगर

कोई टिप्पणी नहीं: